क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : बड़ी खबर पंजाब के लुधियाना से सामने आयी है। सांसद रवनीत बिट्टू की सरकारी कोठी में शुक्रवार देर रात गोली चल गई। गोली उनकी सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ कर्मचारी को लगी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक सीआईएसएफ कर्मचारी की पहचान संदीप कुमार वासी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के तौर पर हुई है। संदीप की मौत के बाद थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि संदीप कुमार अपने कमरे में बैठा हुआ था इसी दौरान उसकी पिस्टल से ही गोली चली जो उसकी गर्दन के पास जा लगी। संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर कोठी के अंदर और बाहर तैनात सुरक्षा कर्मचारी तुरंत संदीप के कमरे में पहुंचे। संदीप की मौत की जानकारी उच्च अधिकारियों और लुधियाना कमिश्नर रेट पुलिस को दी गई।
सांसद बिट्टू को अपने सुरक्षा कर्मी की मौत की खबर मिली तो वह तुरंत अपने घर पहुंचे और घटनास्थल पर सारी जानकारी हासिल की। सीआईएसएफ के अधिकारी और थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस कोठी के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि आखिर गोली कैसे चली है।