क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान चलाकर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। अजनाला के गांव बल्लड़वाल में BSF और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की टीम ने कार्रवाई करते हुए उनके कब्जे से हेरोइन के 8 पैकेट बरामद किए।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस और सुरक्षा बलों ने आरोपियों से 3 मोबाइल फोन और एक वाहन भी जब्त किया है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि दोनों का संबंध अंतरराज्यीय और संभवत: अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी नेटवर्क से हो सकता है।
ANTF अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच से तस्करों के नेटवर्क, सहयोगियों और संभावित लेन-देन से जुड़े कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। जांच में बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
BSF अधिकारियों ने बताया कि सीमा क्षेत्र में सतर्कता और बढ़ा दी गई है तथा भविष्य में भी ऐसे संयुक्त अभियान जारी रहेंगे, ताकि नशा तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या सुरक्षा बलों को दें।

