अमृतसर के 15 नामी प्राइवेट स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शहर में हड़कंप मच गया। डिप्टी कमिश्नर के आदेश पर सभी स्कूलों में तुरंत छुट्टी कर बच्चों को घर भेज दिया गया। स्कूल मैनेजमेंट ने धमकी मिलते ही पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद इलाके को सील कर दिया गया।
पुलिस की टीमें बम स्क्वायड और फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचकर कक्षाओं की जांच कर रही हैं। साइबर सेल ई-मेल के सोर्स का पता लगा रही है। अचानक मिले मैसेज से पेरेंट्स में भी घबराहट फैल गई और वे तुरंत स्कूल पहुंचे।
अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि हर स्कूल में गजटेड अधिकारी तैनात कर एंटी-सबोटाज जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

