क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: बठिंडा स्थित गुरु काशी यूनिवर्सिटी में बिहार के छात्रों पर हॉस्टल में घुसकर तेजधार हथियारों से हमला किया गया। आरोप है कि 22 से ज्यादा स्थानीय स्टूडेंट्स इस हमले में शामिल थे।
घटना को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब अब गुंडागर्दी का गढ़ बन गया है। उन्होंने बिहार के छात्रों को सुरक्षा देने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
हालांकि, यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. एसके बावा ने इसे बिहार के स्टूडेंट्स के दो गुटों की आपसी लड़ाई बताया, जिसमें एक गुट ने लोकल दोस्तों को शामिल कर लिया। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी दोषी छात्रों की पहचान कर ली है और उन्हें रेस्टिकेट किया जाएगा।
इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के जरिए सामने आई, जिसमें बिहार के छात्रों ने पंजाब और बिहार सरकार से मदद की अपील की थी।