क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब में विश्वकर्मा दिवस पर बड़ा हादसा हुआ है. जिसमें एक के बाद एक करीब 100 गाड़ियां टकराई हैं. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि यह हादसा खन्ना के नेशनल हाईवे पर हुआ है. दरअसल, आज सुबह नेशनल हाईवे पर घना कोहरा था, जिसके चलते ये हादसा हुआ.
इस हादसे में जहां एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं दर्जनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जबकि कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए हैं. हादसे में पंजाब रोडवेज की एक बस भी शामिल है. बड़ी संख्या में वाहनों के टकराने से कुछ देर के लिए सड़क पर जाम भी लग गया, वहीं पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को एक तरफ हटवाकर यातायात शुरू कराया. इस हादसे में जनहानि के साथ-साथ बड़ा आर्थिक नुकसान भी हुआ है.