क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, पंजाब के बठिंडा में पुलिस ने एक महिला सीनियर कॉन्स्टेबल को हेरोइन (चिट्टा) की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी अमनदीप कौर, जो मानसा में तैनात थी लेकिन वर्तमान में बठिंडा पुलिस लाइन से अटैच थी, को बादल रोड पर एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स ने पकड़ा।
गिरफ्तारी के दौरान उसने पुलिस टीम से भागने की कोशिश की और अफसरों को धमकाया भी। तलाशी लेने पर उसकी थार गाड़ी के गियर बॉक्स से 17.71 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। सूत्रों के मुताबिक, वह हरियाणा के सिरसा में नशा सप्लाई करती थी और खुद भी चिट्टे का सेवन करती थी। पुलिस अब उसका डोप टेस्ट करवाने की तैयारी कर रही है।