क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, मोहाली के फेज-2 इलाके में सुबह करीब 5 बजे बाइक सवार हमलावरों ने जिम ट्रेनर विक्की पर हमला कर दिया। वारदात के दौरान हमलावरों ने पांच राउंड फायरिंग की, जिसमें विक्की की दोनों टांगों में गोली लगी। घायल को पुलिस ने तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूत्रों के अनुसार यह मामला रंगदारी से जुड़ा हो सकता है, क्योंकि पहले भी कारोबारियों को धमकियां मिल चुकी हैं। हमलावरों ने जान से मारने की बजाय सिर्फ पैरों पर गोली चलाई। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मौके पर फॉरेंसिक टीम और पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल हमलावरों की तलाश जारी है।

Posted inPunjab