जालंधर: ईडी ने राणा शुगर्स लिमिटेड की 22.02 करोड़ की संपत्ति की जब्त

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
1 Min Read
Assets worth Rs 22.02 crore of Rana Sugars Ltd seized

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, पंजाब में जालंधर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राणा शुगर्स लिमिटेड की 22.02 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति जब्त की है। यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) 1999 की धारा 37ए के तहत की गई। जानकारी के अनुसार, कपूरथला से कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत सिंह और सुल्तानपुर लोधी से विधायक राणा इंद्र प्रताप सिंह उक्त कंपनी के मालिक हैं।

ईडी द्वारा की गई जांच में पाया गया कि राणा शुगर्स लिमिटेड ने ग्लोबल डिपॉजिट रिसीट्स (जीडीआर) जारी करने की प्रक्रिया का गलत इस्तेमाल किया और भारत में जीडीआर से प्राप्त 2.56 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि वापस नहीं लाई, जिससे फेमा की धारा 4 का उल्लंघन हुआ। इसके अलावा, पिछले साल भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने भी कंपनी पर 63 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment