क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, : सीआईए-2 पुलिस ने पाकिस्तान से अवैध हथियारों की तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए लाधुका क्षेत्र से दो आरोपियों – सुरिंद्र सिंह और गुरप्रीत सिंह उर्फ गौरी – को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 5 पिस्टल, एक भरी हुई मैगजीन और कुल 5 मैगजीन बरामद हुई हैं।
डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हथियार पाकिस्तान से विदेशी नेटवर्क के जरिए मंगवाए गए थे, जिन्हें पंजाब के आपराधिक गिरोहों तक पहुंचाने की योजना थी। पुलिस ने सदर थाना फाजिल्का में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।
सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर रूपिंदरपाल सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान शक के आधार पर दोनों को रोका गया था। पुलिस अब इस नेटवर्क के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक तलाश रही है, ताकि पूरे गैंग का पर्दाफाश किया जा सके। गिरफ्तार आरोपी अपने विदेशी हैंडलर के निर्देश पर काम कर रहे थे और युवाओं को भी गैंग से जोड़ने की योजना बना रहे थे।