क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब में रोपड़ के घनौली क्षेत्र में आज सुबह करीब 11:55 बजे पंजाब पुलिस के एएसआई अश्वनी कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई। वे सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक एएसआई घनौली पुलिस चौकी में तैनात थे और नंगल के गांव बरारी के रहने वाले थे। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कैंटर की पहचान कर ली है।
DSP राजपाल ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ थाना घनौली में BNS की धारा 106 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
एएसआई अश्वनी कुमार अपने पीछे पत्नी और दो बेटे छोड़ गए हैं।

