क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब के गुरदासपुर जिले में घने कोहरे के कारण हुए भीषण सड़क हादसे में थाना धारीवाल के एडिशनल एसएचओ सुलखन राम की मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी और एम्बुलेंस ड्राइवर घायल हो गए। यह हादसा वीरवार देर रात उस समय हुआ, जब उनकी एम्बुलेंस एक अन्य वाहन से टकरा गई।
जानकारी के अनुसार, ड्यूटी के दौरान थाना परिसर में सुलखन राम की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें पहले गुरदासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए अमृतसर ले जा रहे थे, लेकिन गांव सोहल के पास घने कोहरे के चलते एम्बुलेंस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में सुलखन राम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

