अमृतसर के चाटीविंड थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री से भारी मात्रा में संदिग्ध मांस बरामद होने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गौ रक्षा दल की सूचना पर की गई।
पुलिस और गौ रक्षकों की संयुक्त टीम ने फैक्ट्री का ताला तोड़कर तलाशी ली, जहां एक बड़े फ्रिज में 165 पेटियों में रखा संदिग्ध मांस मिला। अभी यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि बरामद मांस गोमांस है या नहीं। मांस के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं और रिपोर्ट का इंतजार है।
चाटीविंड थाने की एसएचओ हरसिमरनप्रीत कौर ने बताया कि फैक्ट्री को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फैक्ट्री लीज पर चलाई जा रही थी और इसकी मालिकाना हक से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है।
गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार का दावा है कि फैक्ट्री इमरान नामक व्यक्ति से जुड़ी है, जिसकी पहले यूनिट जालंधर में थी। वहां छापे के बाद उसने अमृतसर में नया सेटअप शुरू किया। उन्होंने इसे गौ माता का अपमान बताते हुए सख्त कानून बनाने और गौ रक्षकों के लिए अलग सुरक्षा बल की मांग की है।
एसएचओ के अनुसार, उन्हें शिवसेना के अधिकारियों से सूचना मिली थी कि इलाके में गौ हत्या से जुड़ी गतिविधियां चल रही हैं। उसी सूचना के आधार पर तत्काल छापेमारी की गई और मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।
फिलहाल, पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। मांस की प्रकृति की आधिकारिक पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी।