क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: लुधियाना में एक हवालाती पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हो गया। होम गार्ड का जवान निर्मल सिंह आरोपी मनदीप सिंह को मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल लेकर जा रहा था।
रास्ते में पुरानी गौशाला के पास मनदीप ने पेशाब करने का बहाना बनाया और अचानक जवान को धक्का देकर बीच बाजार हथकड़ी सहित भाग निकला। भीड़ का लाभ उठाकर वह गलियों में गायब हो गया।
निर्मल ने पीछे भागकर पकड़ने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा। सूचना मिलते ही थाना टिब्बा पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में सेफ सिटी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं और लगातार रेड जारी हैं।

