क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब के अजनाला में शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल के काफिले में हादसा हो गया। विछोहा गांव के पास राहत सामग्री बांटने के दौरान काफिले में चल रही डीएसपी की थार गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिस की बस से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस आगे चल रही एक अकाली नेता की फॉरच्यूनर कार से जा भिड़ी।
हादसे के बाद काफिला रुक गया और सभी लोग तुरंत बाहर निकले। किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। हादसे के कारण सड़क पर कुछ समय के लिए जाम लग गया, जिसे पुलिस ने हटवा दिया।