क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : आम आदमी पार्टी AAP ने लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम हैं. पार्टी ने होशियारपुल से डॉ राजकुमार चब्बेवाल और आनंदपुर साहिब से मालविंदर कंग को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

Posted inPunjab
