लुधियाना के दुगरी इलाके में आलमगीर बाइपास के पास बोरी में युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत ही सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक महिला की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि महिला की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच है।
शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि किसी ने हत्या के बाद शव को बोरी में डालकर रात के समय शव को यहां फेंका है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रही है, ताकि लाश को यहां फेंकने वालों की पहचान हो सके।

