क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) के ढलियारा क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। पंजाब के बठिंडा से मां चामुंडा मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रक एचआरटीसी बस से टकराकर पलट गया। इस हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए।
श्रद्धालु लंगर सेवा के लिए जा रहे थे और ट्रक में लंगर का सामान व एक दर्जन से अधिक गैस सिलेंडर भी लदे हुए थे। गनीमत रही कि सिलेंडरों में विस्फोट नहीं हुआ, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
हादसे के बाद कुछ श्रद्धालु चलते ट्रक से कूद गए, जिससे 6 को गंभीर चोटें आईं। इन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज सिविल अस्पताल देहरा में चल रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।