पंजाब सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत विजीलैंस ब्यूरो ने संगरूर के तहसीलदार जगतार सिंह को ₹30,000 रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के घर से ₹1,45,000 नकद बरामद हुआ। शिकायतकर्ता ने बताया कि जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए तहसीलदार और एक क्लर्क ने रिश्वत मांगी थी। जांच में आरोप सही पाए गए। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है। विजीलैंस ने लोगों से भ्रष्टाचार की घटनाओं की रिपोर्ट करने की अपील की है।

Posted inPunjab
