पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में CBI ने रूपनगर रेंज के DIG हरचरण भुल्लर को 5 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने DIG और उसके सहयोगी के ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से करीब 5 करोड़ रुपए नकद, 1.5 किलो सोना, मर्सिडीज और ऑडी जैसी लग्जरी गाड़ियों की चाबियां, कई फ्लैटों और जमीन के कागजात बरामद किए गए।
जानकारी के अनुसार, मामला 8 लाख रुपए की रिश्वत से जुड़ा है, जो एक FIR को “सेटल” करने के लिए मांगी गई थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि DIG अपने एक करीबी के ज़रिए हर महीने अवैध भुगतान की भी मांग करता था। गिरफ्तार अधिकारी 2009 बैच का IPS अफसर है, जो फिलहाल रूपनगर में DIG के पद पर तैनात था। सीबीआई अब बरामद कैश और संपत्तियों की गिनती और जांच जारी रखे हुए है।

