क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल :अमृतसर पुलिस ने सीमा पार से हथियारों की तस्करी में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से 7 पिस्तौल बरामद हुई हैं।
डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में हैं और उन्हें भारत-पाकिस्तान सीमा के पास अवैध हथियारों की एक खेप मिली थी।
सीमावर्ती गावों से संचालित यह नेटवर्क पंजाब में गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करता है। अमृतसर के छेहरटा पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है।