पंजाब में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर पिता-पुत्र समेत 3 की गोली मारकर हत्या, खेत में मिली लाशें, पढ़ें

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
2 Min Read

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब में पटियाला के घनौर के गांव चतर नगर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई।  इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर गोलियां चला दी। जिसमे  पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जब्कि कई लोग गंभीर जख्मी हो गए। जिन्हें पटियाला के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

झड़प की सूचना मिलते ही बड़े अधिकारी भारी पुलिस फ़ोर्स सहित क्राइम सीन पर पहुंचे। सबसे पहले मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया। जानकारी के मुताबिक यहां 2 पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जहां एक तरफ से पटियाला के गांव नोगावां के रहने वाले दिलबाग सिंह और उनका बेटा जसविंदर सिंह जस्सी गांव चतर नगर पहुंचे थे।

दूसरे पक्ष से चतर नगर के ही रहने वाले सतविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह और हरप्रीत सिंह वहां मौजूद थे। दोनों में ठेके की जमीन को लेकर विवाद हो गया। दिलबाग सिंह सुबह भी अपने बेटे के साथ खेत जोतने के लिए आया था। मगर रात में 2 एकड़ की हुई जुताई से पहले ही दूसरा पक्ष तिलमिलाया हुआ था। इसी के चलते दूसरे पक्ष ने खेत में लोगों को इकट्ठा किया हुआ था। दोनों पिता-पुत्र वहां पर पहुंचे ही थे कि दोनों में पहले जमकर बहस हुई और फिर बात मारपीट तक पहुंच गई। इतने में दूसरे पक्ष ने हथियार निकालकर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसमें पिता-पुत्र की मौत हो गई।

itree network solutions +91-8699235413
TAGGED:
Share This Article
Leave a comment