अमृतसर सेंट्रल विधानसभा सीट से आप विधायक डॉ. अजय गुप्ता की पत्नी रेणु गुप्ता का मंगलवार रात करीब 10:30 बजे निधन हो गया। वे लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं।
जानकारी के मुताबिक रेणु गुप्ता लीवर की बीमारी और कैंसर से पीड़ित थीं। बीते कई दिनों से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी और उन्हें अमृतसर के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
रेणु गुप्ता के निधन की खबर से राजनीतिक और सामाजिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई है। कई नेताओं और शुभचिंतकों ने डॉ. अजय गुप्ता और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

