क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल :गिद्दड़बाहा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वड़िंग के प्रचार के दौरान जालंधर के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा महिलाओं और ब्राह्मण व जट समाज पर दिए विवादित बयान को लेकर महिला आयोग ने एक्शन लेते हुए नोटिस जारी किया था।
जिसमें महिला आयोग ने सांसद चरणजीत चन्नी को आज सुबह 11 बजे तक व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए थे। चन्नी ने मीडिया से बातचीत में इसे लेकर माफी मांग ली है।
सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने इस बयान पर कहा- मेरे संस्कार ऐसे नहीं है, फिर भी अगर मेरी वजह से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं। मुझे महिलाओं द्वारा ही जिताया गया है। मेरे परिवार ने मुझे निवा होकर माफी मांगने की शिक्षा दी है।