क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आज एक बड़ी घटना घटी। प्रचार के दौरान उनकी गाड़ी पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने पत्थर फेंक दिया। यह घटना उस समय घटी जब वे चुनाव प्रचार कर रहे थे।
हार के डर से बौखलाई BJP, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला‼️
BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें।
बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना… pic.twitter.com/QcanvqX8fB
— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2025
घटना के बाद अरविंद केजरीवाल सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है, आप की ओर से दावा किया गया कि बीजेपी हार से बौखला गई, जिसकी वजह केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की गई ताकि वो प्रचार ना कर सकें.
सवाल पूछती जनता पर @ArvindKejriwal ने अपनी गाड़ी से 2 युवाओं को मारी टक्कर ।दोनों को लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल ले कर गए हैं । हार सामने देखकर लोगों की जान की क़ीमत ही भूल गए ।
मैं हॉस्पिटल जा रहा हूँ । pic.twitter.com/IntWoqMCDP
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) January 18, 2025
उधर केजरीवाल पर हमले के दावे के बाद बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर अपनी गाड़ी से 2 युवाओं को टक्कर मारने का आरोप लगाया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि सवाल पूछती जनता पर अरविंद केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से दो युवाओं को टक्कर मार दी. दोनों को लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल ले कर गए हैं. हार सामने देखकर लोगों की जान की क़ीमत ही भूल गए.