पंजाब में 4 विधानसभा सीटों में से 3 पर नतीजे आ गए हैं। इनमें से होशियारपुर जिले की चब्बेवाल और गुरदासपुर जिले की डेरा बाबा नानक सीट पर AAP के उम्मीदवार जीते हैं। वहीं बरनाला से कांग्रेस के कुलदीप सिंह काला ढिल्लों को जीत मिली है।
एक सीट गिद्दड़बाहा पर काउंटिंग जारी है। यहां भी AAP उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को 10 हजार से ज्यादा वोटों की लीड है। जीत से पहले ही उनके समर्थकों ने पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए हैं। चब्बेवाल में AAP के उम्मीदवार इशांक कुमार ने 28,690 वोटों से कांग्रेस के रणजीत कुमार को हराया है।