क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर कैंट से पूर्व अकाली विधायक और आप नेता जगबीर सिंह बराड़ आम आदमी पार्टी छोड़ आज बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में पार्टी जॉइन की। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने उन्हें पार्टी जॉइन करवाई। बता दें.आम आदमी पार्टी द्वारा जगबीर सिंह बराड़ को दरकिनार किए जाने से वह नाराज चल रहे थे। बीते दिन आम आदमी पार्टी द्वारा कैंट हलके में बीबी राजविंदर कौर थिआड़ा को इंचार्ज बना दिया गया था, जिससे वह काफी खफा थे।

Posted inPolitics
