क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पंजाब में हुए ग्रेनेड हमलों के मास्टरमाइंड हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका के सैक्रामेंटो शहर में गिरफ्तार कर लिया गया है। फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए तस्वीर साझा की है और उसे भारत में हुए आतंकी हमलों का जिम्मेदार बताया है।
हरप्रीत सिंह दो इंटरनेशनल टेररिस्ट ग्रुप्स—ISI और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI)—से जुड़ा हुआ है। वह अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल हुआ था और पकड़े जाने से बचने के लिए बर्नर फोन का इस्तेमाल करता था। अमेरिकी एजेंसी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) ने उसे हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है कि हैप्पी पासिया पंजाब में 14 से ज्यादा ग्रेनेड हमलों और आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है। जनवरी 2025 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था और उसे चंडीगढ़ ग्रेनेड अटैक केस में वांटेड घोषित किया गया था।