क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर से भाजपा महिला मोर्चा जालंधर प्रधान आरती राजपूत ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर सांझा की है । आरती ने कहा कि वह हमेशा लोगों के लिए आवाज़ उठाती रही हैं और आज वह अपने लिए आवाज़ उठा रहीं है उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले पार्टी ने बैठकें कर राय ली थी, उस एक चीज को नहीं माना गया। आरती का कहना है कि मेरा सुशील रिंकू और अंगुराल से कोई नीजी झगड़ा नहीं है लेकिन हमारी मांग थी कि उम्मीदवार भाजपा का ही होना चाहिए थे। आरती का कहना है कि जिनके खिलाफ हम बोलते आए है, उनके लिए हम वोट नहीं मांग सकते है, मेरे से नहीं होगा। इसलिए मैं BJP के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे रही हूं।
जालंधर: इस बात से नाराज हुई BJP महिला मोर्चा की प्रधान आरती राजपूत ? सभी पदों से दिया इस्तीफा, पढ़ें
BJP Mahila Morcha chief Aarti Rajput resigns,
Leave a comment
Leave a comment