क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल “ लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पंजाब की राजनीति में बड़ा फेरबदल सामने आ सकता है। माना जा रहा है कि अकाली दल की एक बार फिर से एनडीए में वापसी हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, अकाली दल और भाजपा के नेताओं के बीच गठबंधन और लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है। बता दें कि देश में अप्रैल-मई महीने के बीच लोकसभा चुनाव का आयोजन किया जा सकता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में भाजपा पंजाब में ज्यादा सीटें चाहती है। दोनों पार्टियों के बीच पहले के फॉर्मूले पर बातचीत नहीं हो रही है। नए फॉर्मूले के तहत बीजेपी लोकसभा में ज्यादा सीट चाहती है। अगर दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग की बातचीत बन जाती है तो जल्द ही पार्टी नेताओं द्वारा गठबंधन को लेकर आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा।