क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, मोहाली कोर्ट में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के केस की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। कोर्ट ने मजीठिया की न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए और बढ़ा दिया है। आज उनकी पिछली 14 दिन की हिरासत समाप्त हो रही थी, जिस पर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
इसके साथ ही मजीठिया की जेल में बैरक बदलने की याचिका पर भी आज सुनवाई होनी थी, लेकिन कोर्ट ने इसे टालते हुए अब 6 अगस्त की तारीख तय की है। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र 14 अगस्त को मजीठिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया जाएगा।
अब मजीठिया की बैरक बदलने की याचिका पर 6 अगस्त को सुनवाई होगी, जबकि उनकी मौजूदा न्यायिक हिरासत 14 अगस्त को समाप्त होगी, जिस दिन उन्हें अगली बार कोर्ट में पेश किया जाएगा।