पंजाब के लुधियाना में ब्लॉगर काका सिद्धू उर्फ भाना सिद्धू पर महिला ट्रैवल एजेंट ने धरना उठाने के बदले 10 हजार रुपए मांगने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 2 दिन पहले अदालत ने भाना को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। आज भाना सिद्धू को अदालत से राहत मिल गई है। उनकी जमानत याचिका कोर्ट ने मंजूर कर ली है। 50 हजार बॉन्ड भरकर भाना को जमानत मिलेगी।