’50 ग्रेनेड’ वाले बयान पर विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ प्रताप सिंह बाजवा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। मोहाली के स्टेट साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बाजवा के खिलाफ बीएनएस की धारा 197 (1) (डी) और 353 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस ने उन्हें आज दोपहर 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए। दूसरी तरफ बाजवा के वकीलों को मोहाली जिला कोर्ट के आदेश पर FIR कॉपी मिल गई है। यह केस एक महिला पुलिस मुलाजिम की शिकायत पर दर्ज हुआ है।