क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर जम्मूतवी एक्सप्रेस (19225) के एसी कोच में संदिग्ध रूप से चढ़-उतर रहे निहंग वेशभूषा में युवकों को रोकने पर बड़ा हंगामा हो गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार रोहिला ने टिकट दिखाने को कहा तो युवक गाली-गलौज और हाथापाई पर उतर आए।
इसी दौरान 8–10 हथियारबंद युवक आरपीएफ पोस्ट पर आ पहुंचे और गेट व शीशे तोड़ डाले। इस घटना से स्टेशन पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया।
जीआरपी और आरपीएफ ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने घटना को सुरक्षा के लिहाज से गंभीर माना है।