क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर में गढ़ा रोड ताज मार्केट के पास उस समय हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब एक पत्नी ने अपने पति को प्रेमिका संग रंगरलियां मनाते रंगेहाथ काबू कर लिया। जिसके बाद पत्नी ने होटल के बहार खूब हंगामा किया। हंगामा और लोगों की भीड़ बढ़ती हुई देख पति व उसकी प्रेमिका वहां से भाग निकले। इस बीच पति पत्नी में खूब खींचातानी भी हुई।
जानकारी मुताबिक महिला को पता चला कि उसका पति अन्य औरत के साथ होटल में है जिसके बाद पत्नी ने प्रेमिका संग उसे होटल से बाहर आते ही काबू कर लिया। लेकिन दोनों मौके से फरार हो गए। प्रेमिका अपनी एक्टिवा दौड़ाकर वहां से निकली जिसके बाद पति भी तुरंत फरार हो गया।
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि सात साल पहले मोहल्ले के ही रहने वाले एक युवक के साथ उसकी शादी हुई थी। उक्त शादी से उसको एक बेटी है।
महिला ने कहा कि, पिछले करीब एक साल से मेरा पति मेरे साथ अच्छा बर्ताव नहीं कर रहा था।
इस दौरान उसे पता चला कि पति के किसी अन्य औरत के साथ नाजायज संबंध है। जब पति को उक्त लड़की को छोड़ने के लिए कहा गया तो उसने तलाक लेने की बात कहनी शुरू कर दी। महिला ने कहा कि बेटी के फ्यूचर को देखते हुए उसने तलाक लेने से मना किया और मामला सुलझाने की बात कही। मगर पति नहीं सुधरा।