थाना बिलगा की पुलिस टीम को मिली सफलता, नशीले कैप्सूल व गोलियों सहित दो गिरफ्तार !

थाना बिलगा की पुलिस टीम को मिली सफलता, नशीले कैप्सूल व गोलियों सहित दो गिरफ्तार !

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल:  थाना बिलगा की पुलिस टीम ने दो युवकों को 2300 कैप्सूल और 500 नशीली गोलियां सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एस.एच.ओ. बिलगा इंस्पैक्टर हरदेवप्रीत सिंह ने बताया कि सब इंस्पैक्टर अनवर मसीह ने पुलिस पार्टी सहित गांव सगोंवाल से राजिंद्र सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी गांव बूटेदिया छन्ना थाना मेहतपुर को गिरफ्तार करके उससे 650 नशीले कैप्सूल,100 नशीली गोलियां बरामद की।

पूछताछ के दौरान राजिंद्र सिंह ने बताया कि वह यह नशीली गोलियां और कैप्सूल प्रभदीप सिंह वासी सरदारवाला थाना लोहिया के पास से खरीद कर लाता था। सब इंस्पैक्टर अनवर मसीह ने पुलिस पार्टी सहित प्रभदीप सिंह को गिरफ्तार करके उससे 1650 कैप्सूल व 400 नशीली गोलियां बरामद करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *