जालंधर में कूल रोड स्थित पुराने ईडी ऑफिस में पेंट का काम कर रहे दो मज़दूरों की ऊंचाई से गिरने के कारण मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दोनों मज़दूर तीसरी मंज़िल पर बिना किसी सेफ़्टी के पेंट का काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे गिर पड़े। गंभीर चोट लगने के चलते दोनों की मौत हो गई, घटना की सूचना मिलते ही थाना बस स्टैंड की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने क़ब्ज़े में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

Posted inJalandhar
