जालंधर में ट्रैफिक पुलिस और पीसीआर मर्ज, पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने मुलाजिमों और अधिकारियों को दिए सख्त आदेश !

जालंधर में ट्रैफिक पुलिस और पीसीआर मर्ज, पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने मुलाजिमों और अधिकारियों को दिए सख्त आदेश !

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने पीसीआर पुलिस विंग और ट्रैफिक पुलिस विंग को मर्ज कर दिया गया है। वहीं ADCP ट्रैफिक के साथ करीब 1 सप्ताह तक शहर में ट्रैफिक समस्याओं को लेकर डिटेलिंग की गई है, जिसके बाद पहले फेस में काम शुरू कर दिया गया है।

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा यह आदेश इसलिए जारी की गए हैं की रोड पर ट्रैफिक का उल्लंघन करने वाले ड्रंक एंड ड्राइविंग और स्नैचिंग की वारदात करने वाले अपराधियों पर नजर रखी जा सके और साथ ही ट्रैफिक पार्किंग की समस्या फुटपाथ पर रेहड़ी लगाने वालों ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसी जा सके।

इस दौरान पुलिस मुलाजिमों को सख्त हिदायतें देते हुए आईपीएस स्वप्न शर्मा ने कहा कि ड्यूटी दौरान साफ वर्दी पहनी होनी चाहिए। अगले तीन दिन में वर्दी में कुछ बदलाव भी किए जाएंगे। इसके साथ ही जूते पॉलिश किये हुए हो पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वप्न शर्मा ने जालंधर शहर में पब्लिक डीलिंग करते वक्त पुलिस कर्मी के मुंह से ओय शब्द नहीं निकलना चाहिए।

लोगों के दिलों में पुलिस के लिए अच्छी छवि बनानी है, ताकि बिना किसी डर भय के लोग पुलिस के साथ हर बात कर सकें पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वप्न शर्मा ने कहा कि अब PCR कर्मचारी अपने हाट पॉइंट पर गाड़ियों में नहीं बैठ सकते। यदि उनके चौक पर ट्रैफिक जाम की समस्या आती है तो तुरंत PCR कर्मचारी गाड़ी साइड पर लगाकर उस चौक में ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी की ट्रैफिक सुचारु करवाने में मदद करेगा।

रोड ट्रैफिक समस्या को लेकर कहा कि 144 धारा के आदेश जारी किए गए हैं और जो भी इन आदेशों की पालना नहीं करेगा उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी नियमों की उल्लंगना करेगा उसे दो बार वार्निंग दी जाएगी और तीसरी बार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि लोगों में अवेयरनेस की कमी है लेकिन पुलिस के साथ तालमेल कर इस कमी को दूर किया जा सकता है और जब लोगों में कॉन्फिडेंस आएगा तब वह पुलिस का साथ देगी।

बता दे कि ट्रैफिक समस्या से निपटने को लेकर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा द्वारा चलाए गए इस विशेष अभियान का असर आज शाम से ही देखने को मिला जब 66 फीट रोड, क्यूरो माल हवेली के पास सड़कों पर कारों की अवैध पार्किंग करने वालों पर सख्ती दिखाते हुए ट्रैफिक पुलिस क्रेन से कई गाड़ियों को टोह कर के ले गयी।

बता दें कि पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वप्न शर्मा ने जब से पदभार संभाला है तब से उनका सबसे ज्यादा फोकस शहर को क्राइम फ्री करने से लेकर शहर में बढ़ते ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त व नशे के खात्में के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है जोकि एक सराहनीय कदम है।

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *