क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल :
Powercut : जालंधर के लोगों को कल बिजली के कट से जूझना पड़ेगा। कल दिनांक 12.05.2024, रविवार को आवश्यक मरम्मत हेतु 220 केवी बादशाहपुर बिजली सप्लाई सुबह 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी ! जिसके कारण 220 kv बादशाहपुर हाउस से चलने वाले समूह 11kv फीडर बंद रहेंगे। जिसके कारण नंगलपुरदिल, उस्मानपुर, धनाला कलां, कादीन, अलीपुर, कोल्ड स्टोर और आसपास के इलाकों की बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी।
साथ ही 66 केवी चारा मंडी एवं 66 केवी टीवी सेंटर बिजली घर से चलने वाले सभी 11 केवी फीडर बंद रहेंगे। जिसमें मॉडल हाउस, बूटा मंडी, चपली चौक, भारगो कैंप, श्री रविदास चौक, रामेश्वर कॉलोनी, आबादपुरा, लिंक कॉलोनी, नारी निकेतन, बूटा पिंड, प्रताप नगर, सिल्वर हाइट्स फ्लैट, यू कॉलोनी, दशहरा ग्राउंड, संत नगर, बैंक कॉलोनी, बुड्ढा मल ग्राउंड, संत कबीर मंदिर, पिशोरी मोहल्ला, लिंक रोड, लाजपत नगर, शिंगारा सिंह आबादपुरा, डी मार्ट, पासपोर्ट कार्यालय, अवतार नगर, प्रूथी अस्पताल और आसपास के क्षेत्र की बिजली सप्लाई सुबह 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी !