क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर से एक बड़ी खबर आई है, जहां एक 27 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पहचान साजन वासी मेहतपुर के चोपड़ा मोहल्ले के तौर पर हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और प्रारंभिक तौर पर ओवरडोज से मौत की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार क्राइम सीन से पुलिस ने एक शराब वाला लिफाफा और अन्य सामान बरामद किया था। जिससे पुलिस को यह संदेह हुआ है कि युवक ने शराब के साथ कोई नशीला पदार्थ भी लिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और इस बात की पुष्टि करने की कोशिश की जा रही है कि क्या युवक की मौत ओवरडोज से हुई है या किसी और कारण से।
जालंधर देहात पुलिस के थाना मेहतपुर के एसएचओ सुखदेव सिंह ने कहा- मेहतपुर एक बेसुध पड़े इंसान के पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। क्राइम सीन पर पता चला कि उक्त युवक की मौत हो चुकी थी। “हमने घटनास्थल से कई अहम सुराग जुटाए हैं। शराब का लिफाफा मिलने से हमें यह संभावना है कि युवक ने नशे की किसी वस्तु का सेवन किया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की सही स्थिति सामने आएगी।”फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।