क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी की वर्किंग कमेटी को इस्तीफा सौंपा है. इस बात की जानकारी शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने दी.
सूत्रों के मुताबिक, लगातार कई चुनाव में शिअद की करारी हार के चलते बादल पर अध्यक्ष पद छोड़ने का दबाव था. खबर है कि बागी अकाली नेताओं ने अकाल तख़्त से सुखबीर बादल की शिकायत की थी. उन्होंने बेअदबी की घटनाओं के लिए भी तत्कालीन गृह मंत्री सुखबीर बादल को ज़िम्मेदार ठहराया है. इस मामले में अकाल तख़्त ने सुखबीर बादल को तनखैया (धार्मिक कदाचार का दोषी) घोषित किया हुआ है.