जालंधर के रहने वाले सूफी गायक बंटी कव्वाल के 15 वर्षीय बेटे इवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार इवान 10वीं कक्षा में पढ़ता था। बुधवार को वह कुछ सामान लेने के लिए एक्टिवा पर सवार हो कर बाजार गया था। जहां पर रास्ते में एक दम से कुत्ता आ गया और उसकी एक्टिवा अनियंत्रित हो गई। उसकी टक्कर पास से गुजर रहे ई-रिक्शा से हो गई। हादसे में इवान को काफी गंभीर चोटें आई थी। जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवा दिया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है ।

Posted inJalandhar