क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: थाना-2 के प्रभारी गुरप्रीत सिंह का तबादला कर लाइन हाजिर कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक विधायक रमन अरोड़ा से नजदीकियों के चलते यह फैसला लिया गया है। विजिलेंस टीम SHO गुरप्रीत सिंह को भी जाँच में शामिल कर सकती है। अब गुरप्रीत सिंह की जगह पर सब-इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह गिल को थाना-2 की कमान सौंपी गई है।

Posted inJalandhar