क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल जालंधर देहात पुलिस ने लाबंड़ा गांव में सरकारी प्राइमरी स्कूल में हुई चोरी के मामले को 48 घंटे में सुलझा लिया है। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर उससे लाखों रुपए का सामान बरामद कर लिया है। जानकारी मुताबिक चोरों ने लाबंड़ा गांव में सरकारी प्राइमरी स्कूल को निशाना बनाया था। चोर वहा से लोहे की अलमारी, एक साउंड सिस्टम, एलसीडी टीवी, एक लोहे के गेट, लोहे की अलमारी, कुर्सी सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए थे।
चोरी किए हुए सामान को बेचने के लिए चोर कपूरथला के काला संघिया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने नाकाबंदी करके चोरी के सारे सामान सहित चोर को काबू कर लिया। जिसकी पहचान गुरजंत सिंह उर्फ जंटा निवासी कोट सदिक, जालंधर के रूप में हुई आरोपी के खिलाफ लांबड़ा थाने में 331(4), 305ए, (317(2), 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।