क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर पुलिस के ईमानदार एवं मेहनती श्री देवी तालाब मंदिर सिक्योरिटी इंचार्ज सोढी लाल को प्रमोशन मिल गई है। प्रमोशन पाकर वह इंस्पेक्टर बन गए हैँ। आज पुलिस कमिश्नर आईपीएस कुलदीप चहल और एडीसीपी आदित्य कुमार ने स्टार लगाकर बधाई दी। सोढी लाल एंटी फ्राड में भी काफी सालों तक तैनात रहे हैं।

Posted inJalandhar