क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर, माननीय पुलिस कमिश्नर जालंधर कुलदीप सिंह चहल के दिशा निर्देश अनुसार नशे की रोकथाम के लिए चलाए विशेष अभियान के तहत सीआईए स्टाफ जालंधर की टीम ने 01 आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 01 किलो 500 ग्राम अफ़ीम बरामद करने में सफलता हासिल की है।
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी हरिंदर सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ जालंधर पुलिस टीम गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी और बबरीक चैंक जालंधर में मौजूद थी, तभी एक व्यक्ति रविदास चौक की ओर से हाथ में एक लिफाफा लेकर आता हुआ दिखाई दिया। जिसने सामने खड़ी पुलिस पार्टी को देखकर लिफाफा गिरा दिया और खिसकने लगा।
जिसे सीआईए स्टाफ टीम ने पकड़कर उसका नाम पूछा, जिसने अपना नाम राजेश कुमार उर्फ राजू निवासी ग्राम गिधौर झारखंड बताया। जिस पर सीआईए स्टाफ टीम ने उसके कब्जे में लिफाफा चेक किया तो लिफाफे में 01 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना डिवीजन नंबर 5 जालंधर में NDPS ACT के तहत मामला दर्ज कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह झारखंड में खेती करता है। उसे झारखंड में अपने परिचित से 01 लाख रुपये प्रति किलोग्राम की दर से अफीम लेकर पंजाब में 01 लाख 30 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से अपने किसी जानकार को सप्लाई करनी थी.