दो अलग-अलग मामलों में ढाई  किलोग्राम अफीम के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार, पढ़ें

दो अलग-अलग मामलों में ढाई किलोग्राम अफीम के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार, पढ़ें

क्राइम खबरमा। गौरव नागपाल : पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में कमिश्नरेट जालंधर स्पेशल सेल ने भरी मात्रा में अफीम सहित नशा तस्करों को काबू किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए 6 तस्करों को 2.5 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि शहर में नशे की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की ओर से शहर में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

जिसके तहत गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने कोट कलां चौक, जालंधर में चेकिंग के दौरान फगवाड़ा से जालंधर जा रही होंडा सिटी को रुकने का इशारा दिया तो पुलिस पार्टी को देखकर कार सवारों ने तेजी से भागने की कोशिश की, तभी पुलिस पार्टी ने कार को रोक लिया और 3 लोगों को काबू कर लिया गया। जिनके पास से पुलिस को 2 किलो अफीम बरामद हुई है।

आरोपियों की पहचान विकास सिंह निवासी ब्लॉक एएच नंबर 10 शरद सिटी थाना जिला गाजियाबाद यूपी, पवन निवासी ग्राम महामुर थाना कादर चौक जिला बदाऊ यूपी और लक्की मंडल निवासी ग्राम नेवादा पीएस कालिया चक्क जिला मालदा पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस स्टेशन कैंट जालंधर में FIR दर्ज कर ली गई है।

इसी तरह, पुलिस पार्टी ने प्रतापपुरा के पास से के-10 ऑल्टो कार में सवार कर होकर आए तीन नशा तस्करों से 500 ग्राम अफीम बरामद की। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुरमुख सिंह उर्फ ​​गोपी निवासी गांव पसाला नूरमहल, कुलदीप कुमार उर्फ ​​दीपी कीर्ति नगर, धर्मकोट और इंद्रजीत सिंह के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना थाना सदर जालंधर में केस दर्ज किया गया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *