क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर से बड़ी खबर सामने आयी है जहां थाना रामामंडी के SHO राजेश कुमार अरोड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी मुताबिक थाना रामामंडी के SHO राजेश अरोड़ा ने तीन लाख रुपए रिश्वत ली थी जिस मामले में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पिछले दिनों राजेश अरोड़ा ने एक स्पा सेंटर में रेड की थी जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। मामला पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के पास पहुंचा तो उन्होंने ने जाँच के बाद SHO खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच के दौरान रिश्वत के 2.5 लाख रूपए बरामद भी हुए हैं।
इसके साथ ही इस बात की भी जानकारी मिली है कि इस एफआईआर में राजेश अरोड़ा के अलावा 2 और पुलिस मुलाजिमों को भी नामजद किया गया है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

