जालंधर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जिला प्रशासन ने 15 से 16 जनवरी 2026 तक पूरे जालंधर जिले को ‘नो-फ्लाइंग जोन’ घोषित किया है।
प्रशासन के मुताबिक 16 जनवरी को राष्ट्रपति जालंधर पहुंचेंगी, जिसके चलते ड्रोन, रिमोट कंट्रोल एयरक्राफ्ट, पैराग्लाइडर, हॉट एयर बैलून और हेलिकॉप्टर उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश एडीएम-कम-एडीसी (जनरल) अमनिंदर कौर ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत जारी किया है।
हालांकि राष्ट्रपति और अन्य वीवीआईपी के आधिकारिक विमानों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिश पर यह फैसला लिया गया है ताकि किसी भी तरह की चूक को रोका जा सके।

