क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर में सेवाएं दे रहे क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (RTA) अधिकारी रविंद्र सिंह गिल का शव उनके घर के बाथरूम से बरामद हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना का पता उस समय चला जब गिल के ड्राइवर ने उन्हें काफी देर तक बाहर न आते देख शंका होने पर दरवाज़ा खटखटाया और भीतर जाकर देखा, जहां वे मृत अवस्था में मिले। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
बताया जा रहा है कि मूल रूप से बठिंडा निवासी रविंद्र सिंह गिल जालंधर के 66 फ़ीट रोड स्थित घर में रह रहे थे। सुबह के समय उन्होंने ड्राइवर को बाजू में दर्द की शिकायत बताई और कहा था कि नहाने के बाद डॉक्टर के पास चलेंगे। लेकिन नहाने के दौरान ही उनकी हालत बिगड़ गई और वे गिर पड़े।
घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, परिजनों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा।

