क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल जालंधर में अभी अभी बड़ा हादसा हुआ है। बस्ती दानिशमंदा इलाके में एक घर की छत गिरने से बच्चों सहित घर के 04 पारिवारिक सदस्य गंभीर जख्मी हो गए। जानकारी मुतबिक किराए पर रहने वाले राधेश्याम कि छत बालों की बनी हुई थी और उसकी हालत काफी खस्ता हो चुकी थी। जिस वजह से यह हादसा हुआ। जब छत गिरी तो नीचे 4 बच्चे सो रहे थे जो मलबे के नीचे दब गए और गंभीर घायल हो गए। जिन्हे लोगों की सहायता से बाहर निकाला और अस्पताल भर्ती करवाया।

Posted inJalandhar